महिला हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के पहले मैच में अमेरिका से हारा भारत

रांचीः महिला हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के मैच शनिवार को शुरू हो गए। रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में, शनिवार को खेले गए मैच में अमेरिका की टीम ने भारत को 1-0 से हरा दिया। दोनों टीमों को कई पेनाल्टी कार्नर भी मिले लेकिन कोई भी टीम उसका लाभ नहीं उठा पायी।

इससे पहले प्रतियोगिता के पहले मैच में जर्मनी ने चिली को 3-0 से हरा दिया। उसके बाद एकतरफा मुकाबले में जापान ने चेक गणराज्य को 2-0 से और न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से पराजित कर दिया। मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा रहा। दर्शकों और चीयर लीडर्स ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साह भी बढ़ाया। मैच के मध्यांतर में एस्ट्रोटर्फ पर वाटर कैनन से पानी का छिड़काव भी किया गया।

Related posts

Leave a Comment