वाराणसीः डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने हिन्दूओं को ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा का अधिकार दे दिया है। एएसआई की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद, एक याचिका पर जिला न्यायालय ने यह फैसला सुनाया है। इससे पहले वर्ष 1993 तक हिन्दू वहां पूजा करते आ रहे थे। परंतु बाबरी विध्वंस के बाद तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकार ने ज्ञानवापी में हिन्दुओं की पूजा पर रोक लगा दी थी।

हिन्दु पक्ष कोर्ट के इस फैसले को अपनी बड़ी जीत मान रहा है। आपको बता दें कि हिन्दु पक्ष ने ज्ञानवापी पर अपना आधिकार जताते हुए कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। इसी को लेकर कोर्ट ने एएसआई सर्वे का आदेश दिया था। सर्वे रिपोर्ट में यह स्पष्ट उल्लेख है कि मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर, काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किया गया था।



