पटनाः भाजपा – जदयू गठबंधन की नीतीश सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह एवं सामान्य प्रशासन सहित 5 विभाग रखे हैं। इसके अलावा वैसे सभी विभाग जो किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं, उनका कार्यभार भी नीतीश कुमार के पास ही रहेगा। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त, नगर विकास एवं आवास सहित कुल 9 विभागों का उत्तरदायित्व दिया गया है जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि सहित कुल 9 विभागों का कार्यभार सौंपा गया है।

मंत्री विजय कुमार चौधरी को शिक्षा एवं भवन निर्माण सहित 6 विभागों का कार्यभार सौंपा गया है। मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को उर्जा सहित 5 विभाग, डॉ. .प्रेम कुमार को सहकारिता सहित 5 विभाग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास सहित 3 विभाग, संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रावैधिकी सहित दो विभाग और सुमित कुमार सिंह को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।