उत्तराखंड की 18 साल की बेटी अंकिता ध्यानी ने, 5000 मीटर जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करके इतिहास रच दिया है। गुवाहाटी के सरसजाई स्टेडियम में चल रहे 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, अंकिता ने आज अंडर 20 महिला वर्ग में 5000 मीटर की रेस, मात्र 16 मिनट 21.19 सेकेंड में पूरी करके नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर दिया। अंकिता ने इसके साथ ही 1997 में, इटली में सुनीता रानी के द्वारा बनाए गए 16 मिनट 21.59 सेकेंड के कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर दिया।
5000 मीटर जूनियर एथलेटिक्स में अंकिता ने बनाया नया कीर्तिमान
