विश्व की सर्वाधिक उंचाई पर बना सुरंग है रोहतांग सुरंग

विश्व की सर्वाधिक उंचाई पर निर्मित रोहतांग सुरंग की लंबाई 8.8 किलोमीटर है। समुद्र तल से 3000 मीटर की उंचाई पर स्थित इस सुरंग को अटल सुरंग के नाम से जाना जाएगा। इस सुरंग के बन जाने से, लद्दाख के लेह से हिमाचल प्रदेश के मनाली के बीच की दुरी, 374 किलोमीटर से घटकर अब मात्र 46 किलोमीटर रह जाएगी।

रोहतांग सुरंग

इस सुरंग की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये सुरंग साल के बारहों महीने चालू रहेगा। बर्फबारी के मौसम में भी अब इस सुरंग के माध्यम से, लेह से मनाली के बीच निर्बाध आवागमन जारी रहेगा। साथ ही सुरंग में जाम की कोई भी संभावना नहीं रहेगी क्योंकि आने और जाने के मार्ग अलग – अलग हैं।

Related posts

One Thought to “विश्व की सर्वाधिक उंचाई पर बना सुरंग है रोहतांग सुरंग”

  1. […] दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, […]

Leave a Comment