सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत या यू कहें कि हत्या को लेकर देशवासियों की नाराजगी अब खुलकर दिखने लगी है। इसका पहला शिकार बना महेश भट्ट की ब्लाॅकबस्टर फिल्म ‘सड़क 2’ जिसे लोगों ने रेटिंग गिराकर जमीन सुंघा दिया। आइएमडीबी रेटिंग में कुल 10 में से मात्र 1 स्टार मिलने के बाद तो लोगों ने सड़क -2 को ‘सड़क थू’ तक कहना शुरू कर दिया। आपको स्मरण करा दें कि इससे पहले लोगों ने सड़क -2 के ट्रेलर को भी सबसे ज्यादा डिस्लाइक पाने वाला फिल्मी ट्रेलर बना दिया था। विशेष कर सोशल मीडिया में लोग, फिल्मी दुनिया में होने वाले तथाकथित पक्षपात और भाई-भतीजावाद के विरूद्ध जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। दर्शकों के इस नाराजगी और क्रोध से, कही न कही मुंबई की वाॅलीवुड के अंदर भी घबराहट फैलने की संभावना जतायी जा रही है।
सड़क – 2 को आइएमडीबी रेटिंग ने बनाया ‘सड़क थू’
