बुरे फंसी विधायक समता देवी, प्रशासन ने 14 दिनों के लिए किया क्वारंटीन

ठीक चुनाव से पहले जनता से दूर होना और उस पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन में जाने का दर्द क्या होता है, इसे गया के बाराचट्टी से राजद विधायक समता देवी से ज्यादा अच्छा भला और कौन जानेगा! कहां तो विधायक महोदया बिहार के बाराचट्टी से रांची आयी थी, लालू जी का लेने आशीर्वाद, लेकिन उससे पहले ही जिला प्रशासन ने दे दिया उन्हें क्वारंटीन का प्रसाद। जौ में घुन की तरह, उनके साथ आए लोग और अंगरक्षक भी पिस गए। राजनीति के गलियारे में तो अब ये चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है कि राजद वालों के लिए ‘बहुत कठिन है डगर रांची की’। राजद से टिकट चाहने वालों के लिए लालू जी का दर्शन और आशीर्वाद जरूरी है लेकिन साथ ही उन्हें प्रशासन के क्वरंटीन रूपी प्रसाद का डर भी सता रहा है।

Related posts

Leave a Comment