कोरोना संकट को लेकर मार्च महीने में लाॅकडाउन शुरू होने के बाद से ही, रांची के मन रोड स्थित जीपीओ में आधार कार्ड का बनना बंद था। स्थिति में सुधार को देखते हुए, एक बार फिर से 1 सितंबर से जीपीओ में आधार कार्ड का बनना शुरू हो गया है। जीपीओ स्थित आधार कार्ड निर्माण केंद्र के कर्मचारी आदित्य राज ने बताया कि लाॅकडाउन के पहले, प्रतिदिन 20 लोगों का आधार कार्ड बनाया जाता था लेकिन अभी रोजाना लगभग 10 लोग ही आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं रातू रोड के गैलकक्सिया माॅल स्थित आधार केंद्र में भी आधार कार्ड बनाया जा रहा है, जहां प्रतिदिन 50 से भी ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं।
रांची जीपीओ में आधार कार्ड बनाने का काम फिर से शुरू
