पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के सुर नरम पड़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा जो भी निर्णय लेगी, वह उन्हें मान्य होगा। चिराग पासवासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही लोजपा राजग गठबंधन में है। चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा पहले ही कह चुकी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। मैंने हमेशा कहा है कि बीजेपी जो भी फैसला लेगी मैं उनके साथ हूं। वहीं जदयू के विरूद्ध आक्रमक रवैया अपनाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं और चिंताएं जाहिर की थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जदयू को टेंशन देने की उनकी कोई मंशा नहीं है।
भाजपा का निर्णय होगा मान्य, जदयू से मतभेद नहीं: चिराग

[…] चुनाव के नजदीक आते ही राजनेताओं के एक-दूसरे […]