दरभंगाः केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दरभंगा हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने घोषणा की कि इस हवाई अड्डे से, नवंबर महीने में उड़ान सेवा प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर से ही विमानों में बुकिंग शुरू हो जाएगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से आने वाले मिथिलांचल वासियों के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी। इस बार छठ पर्व पर लोग पटना नहीं जाकर, सीधे दरभंगा एयरपोर्ट उतरेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक दिन में स्पाइस जेट की तीन फ्लाइट उड़ान भरेगी। स्पाइस जेट का ट्रायल रूट सफल हो चुका है। आने वाले दिनों में और फ्लाइट्स यहां से ऑपरेट होगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत इस एयरपोर्ट से लोग दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जा सकेंगे। बाद में इस एयरपोर्ट से दूसरे शहरों को भी जोड़ा जाएगा।
[…] डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से बिहार में शोक की लहर है। राष्ट्रपति, […]
[…] बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय बिहार दौरे पर है। चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम ने आज पहले मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक की, जिसमें जिले के निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हिस्सा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से चुनाव तैयारी के बारे में जानकारी ली गयी। मुजफ्फरपुर के बाद पटना में आयोजित चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक में पटना, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभूआ समेत कई जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और जिला अधीक्षकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में चल रही चुनाव संबंधी तैयारी की जानकारी आयोग के सदस्यों को दी। चुनाव आयोग के अधिकारी कल भागलपुर और गया में चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे। […]
[…] उपस्थित जन समुदाय को बताया कि उनकी सरकार ने नए स्तर से 15 लाख लोगों को राशन कार्ड […]