पटनाः हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से लालू यादव के परिवार पर जोरदार हमला बोला है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि रघुवंश बाबू को मानसिक पीड़ा देने वाले, आज उनकी मृत्यु पर घड़ियाली आंसू बहा रहें हैं। मांझी ने कहा कि रघुवंश बाबू का भले ही आकस्मिक निधन हुआ है पर मेरा मानना है कि लालू परिवार ने षडयंत्र के तहत उनको प्रताड़ित करके उनकी हत्या कर दी। मांझी इतने पर भी नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि दरअसल, यह सब किस्सा तब से शुरू हुआ जब से रघुवंश बाबू ने राजद परिवार से अपना नाता तोड़ा लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की मृत्यु नहीं बल्कि हत्या हुई है और लालू परिवार इसका आरोपी है।
मांझी ने राजद पर लगाया रघुवंश बाबू को प्रताड़ित करने का आरोप

[…] मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कई भाजपा […]