पटनाः प्लूरल्स पार्टी सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी ने पटना के बांकीपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस सीट से नीतिन नवीन भाजपा के निवर्तमान विधायक हैं और उनका भाजपा की टिकट पर बांकीपुर सीट से ही चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है। ऐसे में बांकीपुर सीट पर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच एक रोचक लड़ाई देखने को मिल सकती हैA

पुष्पम प्रिया चौधरी ने स्वयं को प्लूरल्स पार्टी की ओर से, विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री प्रत्याशी भी घोषित कर रखा है। पुष्पम के अनुसार उनकी पार्टी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उनका कहना है कि बिहार में बहार लाने के लिए ही वह सक्रिय राजनीति में आयी हैं। उन्होंने 8 मार्च 2020 को सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया है।
[…] […]