लालू यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय ने सारण के परसा में आयोजित, जदयू की चुनावी सभा में लोगों से अपील की कि वे एक बार फिर से नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने साथ ही कहा कि वे जल्द ही परसा की जनता के बीच आएंगी। ऐसे में कयास लगाया जा रहा हैं कि ऐश्वर्या जल्द ही जदयू के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाएंगी। लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय ने वहां मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के पैर छुकर आशीर्वाद भी लिए।
तेजप्रताप यादव की बहु हैं ऐश्वर्या राय
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने परसा की जनता को प्रणाम करते हुए, उनसे जदयू प्रत्याशी और अपने पिता को परसा से जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने लोगों से, फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनाने और तीर छाप पर बटन दबाने की बात कही। परसा विधानसभा क्षेत्र से लालू यादव के समधी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय इस बार जेडीयू की टिकट से चुनावी मैदान में हैं। नीतीश की चुनावी सभा में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या ने मंच पर नीतीश कुमार के पैर छूकर, कही न कही लालू परिवार को जलाने का ही काम किया है।