साइबर अपराधियों के विरूद्ध देवघर पुलिस की लगातार कार्रवाई ने, उनकी कमर तोड़कर रख दी है। एक बार फिर से पुलिस ने साइबर अपराधियों के बड़े गिरोह को धर दबोचा है। 22 नवंबर को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर, साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए देवघर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने दो अलग-अलग टीमों कर गठन किया। पहली टीम का गठन पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जमुदा (सा0 अप0) और दूसरी टीम का गठन एसडीपीओ सारठ एवं परिक्ष्यमान पुलिस अधीक्षक कपिल चैधरी के नेतृत्व में किया गया।
22 नवंबर की रात 2 अलग-अलग टीमों ने की छापामारी
दोनों टीमों ने 22 नवंबर की रात को ग्राम केंदुआतांड थाना मार्गोमुंडा, शंकरपुर थाना देवीपुर, कांकी, शिमला थाना खागा क्षेत्रों में सघन छापामारी करके, 12 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर शुभकामना संदेश देने तथा अन्य माध्यमों से लोगों को अपना शिकार बनाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त 22 मोबाइल, 32 सिम, 9 बैंक पासबुक, 8 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 1 लैपटाॅप, 2 मोटरसाइकिल और 1 चार पहिया वाहन जब्त किया है।
[…] देवघर पुलिस के हत्थे चढ़े 12 साईबर अपराध… […]