झारखण्ड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटि ने हेमंत सरकार से गुरूनानक जयंती मनाने की अनुमति मांगी है। आज प्रदेश गुरुद्वारा कमिटि के सदस्यों ने इस विषय को लेकर रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि आगामी 30 नवंबर को गुरुनानक जयंती है। जयंती के दस दिन पूर्व से ही प्रभात फेरी निकालने की परंपरा रही है लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रभात फेरी नहीं निकाली जा रही है। कमिटि के सदस्यों ने कहा कि गुरुनानक जयंती सिक्खों का प्रमुख त्योहार है। ऐसे में राज्य सरकार कार्यक्रम के आयोजन हेतु आदेश दे। कमिटि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गुरूनानक जयंती मनायेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का भरोसा कमिटि के सदस्यों को दिया है।
गुरुद्वारा कमिटि ने हेमंत से मांगी गुरुनानक जयंती मनाने की अनुमति
