ललन के लपेटे में फंसे लालू, निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज

बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव से पहले वायरल हुई आडियो क्लिप मामले में लालू यादव की परेशानी बढ़ती दिख रही है। पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने इस मामले में, राजद सुप्रीमो लालू यादव के विरूद्ध पटना के निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है और मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव पर, स्वयं को अपनी पार्टी और राजग सरकार के विरूद्ध बरगलाने का आरोप लगाया। ललन पासवान की प्राथमिकी को, पटना के निगरानी थाने में कांड संख्या 5802/26 नवंबर 2020 के अंतर्गत दर्ज कर लिया है।

लालू यादव के विरूद्ध निगरानी थाने में दर्ज प्राथमिकी

चारा घोटाले में दोषी लालू यादव वर्तमान में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। बीमारी के कारण वे रिम्स में इलाजरत हैं और रिम्स निदेशक के बंगले में रह रहे हैं। लालन पासवान के अनुसार उन्हें रांची से ही फोन किया गया था।

वायरल आडियो क्लिप की ट्रांसक्रिप्ट

ऐसे में यदि उनका आरोप सही है तो यह जेल मैनुअल का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है क्योंकि कोई भी सजा काट रहा दोषी व्यक्ति आम सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकता है। ऐसे में जमानत की बाट जोह रहे लालू की आशाओं पर पानी फिर सकता है।

Related posts

One Thought to “ललन के लपेटे में फंसे लालू, निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज”

  1. […] राजद अध्यक्ष लालू यादव की जमानत याचिका पर, रांची के न्यायालय में आज होने वाली सुनवाई टल गई। इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। सुनवाई टलने से राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में निराशा छा गयी। पिछले एक महीने से लगातार, लालू यादव के जमानत पर जेल से बाहर आने को लेकर राजद के लोगों की उत्सुकता बढ़ी हुई है। अब उन्हें 11 दिसंबर की प्रतीक्षा होगी। लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। बिहार विधानसभा के स्पीकर मामले में वायरल आडियो क्लिप के आने के बाद से ही, लालू यादव का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले उन्हें रांची में रिम्स निदेशक के बंगले से बेदखल होकर वापस रिम्स के पेइंग वार्ड में जाना पड़ा। आज उनकी जमानत मामले में सुनवाई टल गई। […]

Leave a Comment