बीएसएफ मणिपुर से प्राप्त विशेष सूचना के आधार पर, मिजोरम एवं कछार सीमांत बीएसएफ की 182वीं बटालियन और एनसीबी इम्फाल की टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में नशीली वस्तुओं की बड़ी खेप पकड़ी।

जब्त की गई वस्तुओं में 03 पैकेट हेरोइन (32 ग्राम) और वाय पी (डब्लू वाइ) की 19 पैकेट (3800 नग) गोलियां शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनका मूल्य लगभग 19,84,000 रुपये बताया जा रहा है। नशीली दवाओं की इस खेप के साथ एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। उससे नशे के इस कारोबार के बारे में पूछताछ की जा रही है।
[…] […]