जया बच्चन की फेकी हुई ‘थाली’ को फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लपक लिया है। अब पता नहीं इस थाली का प्रयोग कौन-कौन करेंगे और कहां-कहां करेंगे। वस्तुतः वाॅलीवुड में रिया चक्रवर्ती से शुरू हुए ड्रग रैकेट का मामला दिनोंदिन वैचारिक स्तर पर भी गंभीर होता जा रहा है। पहले भाजपा सांसद रविकिशन ने इस मामले को लोकसभा में उठाया।
इस पर सपा सांसद जया बच्चन ने राज्य सभा में रविकिशन पर पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं। अब फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री भी इस मामले में कूद पड़े हैं। उन्होंने जय बच्चन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि थाली तो सिर्फ धनवानों के पास है। निर्धन लोगों के पास तो थाली है ही नहीं तो वे छेद कैसे करेंगे। अब थाली बदलने का समय आ गया है।
[…] फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा भी अब खुलकर रविकिशन के समर्थन में आ गयी हैं। उन्होंने जया भादुड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका बयान राजनीति से प्रेरित लगता है। वे तब कहां थीं जब उन्हीं की पार्टी के नेता आजम खान ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी। जयाप्रदा ने कहा कि यदि बाॅलीवुड ड्रग्स कि गिरफ्त में है तो इसकी जांच पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। जयाप्रदा ने कहा कि ड्रग्स से ग्रसित लोगों को बचाने के लिए, जया भादुड़ी जी को भी आवाज उठानी चाहिए। वे फिल्म उद्योग की वरिष्ठ अभिनेत्री हैं। हर कोई उनका साथ इस मामले में जरूर देगा लेकिन वे रविकिशन का […]