झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने स्वयं ही ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी है।
उन्हें पिछले कुछ दिनों से हल्का बुखार था। उन्होंने शुक्रवार को कोरोना टेस्ट करवाया था। शनिवार को उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसके बाद वे रांची के रिम्स में क्वारंटीन हो गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने विगत कुछ दिनों में, उनके संपर्क में आये लोगों से अनुरोध किया है कि वे सभी अपनी कोरोना जांच करा लें।