चोरी के 28 स्मार्ट फोन और लैपटाॅप के साथ 3 चोर गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने विगत 18 जनवरी को कटकमसांडी चट्टी स्थित निलेश कुमार सोनी के मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने आज इस कांड में संलिप्त 3 चोरों को, चोरी के 28 मोबाइल, 1 लैपटाॅप और कांड में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की एक्टीवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि निलेश सोनी की दुकान से कुल 32 एंड्रायड मोबाइल फोन चोरी हुए थे जिनमें से 28 ही बरामद हुए हैं। पुलिस बाकी 4 मोबाइल फोन के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

गिरफ्तार अपराधियों में कटकमसांडी थाना क्षेत्र निवासी मो. ताज और मो. चांद तथा कोर्रा थाना निवासी नियाजुल साहन उर्फ छोटू शामिल है। पुलिस ने तीनों चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है । इन सभी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।

Related posts

One Thought to “चोरी के 28 स्मार्ट फोन और लैपटाॅप के साथ 3 चोर गिरफ्तार”

Leave a Comment