डीसी और एसपी ने ली गरीबों की सुध, बांटे कंबल और ट्राईसाइकिल

चतरा के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले के गरीबों और असहायों के बीच विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत धोती-साड़ी, कंबल, बैसाखी, ट्राईसाइकिल समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।

गरीबों के बीच कंबल और अन्य सामग्रियों का वितरण करते डीसी और एसपी

इसी दौरान बताया गया कि उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में जिले में अफीम मुक्त चतरा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध पोस्ता-अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही मामले में संलिप्त दोषियों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं कान्हाचट्टी के राजपुर पहुंचे। वहां उन्होंने कई एकड़ में लगे अवैध पोस्ता-अफीम की खेती को नष्ट कराया। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के जवानों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Related posts

Leave a Comment